रंजिश का पता चला,तो सब हैरान हो गए कि, जो हमला मान्या पर हुआ है। वह किसी और का काम नहीं उनके सामने जो कैंडिडेट खड़ा है,उसके ही कुछ लोग जो बाहर से आए हुए थे,जिन्हें मान्या के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था,उन्होंने ये कारनामा किया है दो-तीन दिन में यह सब स्पष्ट हो गया,थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई ।
अब फिर से वही सवाल, मान्य का दिमाग खराब, वही होना था जो हर्ष के साथ हुआ लेकिन अबकी बार लड़ाई हाथ मुखों की नहीं थी।अबकी बार हथियार की लड़ाई थी, जिसे लड़ना मान्या कि अहम को बचाना था,अब अगले दिन जब चुनाव से 1 दिन रह गया मान्या ने यह फैसला लिया कि वह चुनाव के तीन-चार दिन बाद इसका बदला लेगा ।
चुनाव का दिन आया सभी ने वोट डाले 70 परसेंट वोट पोल हुए । अब फैसले की घड़ी 3 दिन बाद जब रिजल्ट आया तो फैसला कपिल के हक में था, कपिल लगभग दो तिहाई वोटों से जीत चुका था।
सामने वाले लोगों की गाड़ियां कॉलेज के बाहर दंगा करने के लिए तैयार थी लेकिन मौके पर पुलिस प्रशासन की गाड़ियां और सिक्योरिटी को देखते हुए किसी ने दंगा करने की हिम्मत नहीं की ।
जशन की शाम थी, सभी अपने अपने तरीके से कपिल की जीत की खुशी मना रहे थे ।
लेकिन मान्या चुपचाप बैठा अपने अहम के बारे में सोच रहा था, उसने सभी से एक ही बात कही अब चुनाव हो चुके हैं,
लेकिन अब बात यह है कि अब उन लोगों से बदला कैसे लिया जाए ,
मान्या की प्लानिंग के आगे सब मिट्टी था, मान्या ने सोच लिया था कि बदला लेना है, उन्हीं के अंदाज में ।
चुनाव के अगले दिन जब रिजल्ट आ चुका था ,सामने वाले कैंडिडेट अपना आपा खो चुके थे, मान्या को पता था कि वह कुछ ना कुछ करेंगे और तभी वह उस्के लिए मौका होगा जब वो बदला ले सकता है,लेकिन हथियार से ।
मान्या ने अपने एक दोस्त से एक पिस्तौल वह कुछ कारतूस लिए, अब मान्या के पास अब एक पूरा भरा हुआ पिस्तौल था, जैसा सोचा वैसा हुआ, मान्या का साथी कपिल कॉलेज से अपने मकान पर जा रहा था तो उसकी गाड़ी पर किसी ने पत्थर से हमला कर दिया,
मान्या ने उन्हें देख लिया।
मान्या चुपके से पीछे से आया और लोगों की पहचान कर ली, लगभग 8 किलोमीटर पीछे-पीछे चलने के बाद जब उनकी गाड़ी एक जगह रुकी तो मान्या ने अपना पिस्तौल निकाला, और उनकी गाड़ी पर धड़ाधड़ फायरिंग चालू की।
गाड़ी में उस समय कोई नहीं था तो जान माल की हानि नहीं हुई लेकिन जो मंजर वहां पर लोगों ने देखा, उससे सब सहन गए और पुलिस को खबर दी।
मान्या जल्दी से वहां से निकला और अपने मकान पर जा पहुंचा और उसने पिस्तौल को गायब कर दिया । पुलिस को पता था यह सब मान्या का करा धरा है,लेकिन बिना सबूत वह मान्या को पकड़ नहीं सकते थे, अगले खबरों में छपा छात्रों की लड़ाई, हुई फायरिंग। तो सब ने अंदाजा लगा लिया कि यह सिर्फ मान्या ने ही किया है,मान्या की अहमियत और रुतबा वापस आ गया, लेकिन उस दिन कपिल अपने मकान पर नहीं पहुंचा आखिर कपिल कहां गया, यह बात अगली कहानी में बताऊंगा।
Facebook/ Mr. Atul poonia
INSTAGRAM/ REALITY_BEHIND_ME
www.Atulthepoet.blogspot.com