यह कहानी सिर्फ एक दिन मे खत्म नही हो सकती,ना मैं करना चाहता ,
क्यूंकि यह वो पात्र है जो पता नही कितने लोगो को खुद की ओर आकर्षित करेगा,चलो शुरु करते है,
एक साधारण व्यक्ति,मान्या
अपने जीवन को सरलता से जी रहा था,यह सिलसिला तब तक चला जब तक मान्या ने
कॉलेज मे दाखिला नही लिया,
एक साफ छवि व मेहनती लड़का जो अपने मिलनसार व्यक्तित्व के लिये जाना जाता था,
उसकी पहचान कॉलेज के 1 साल बाद एक बदमाश के रुप मे पहचान होने लगी,क्या कारण था ,
www.Atulthepoet.blogspot.com
अब सुनिये,जिस दिन मान्या ने अपना गांव छोड़ा,उसके साथ ही उसने शहर मे एक मकान किराये लिया,लगभग एक महिने बाद उसके अच्छे बुरे लोगो के साथ अच्छे संबंध बनने चालू हो गये,अब मान्या कॉलेज जाने के लिये तैयार हो गया,अब मान्या एक हटे कटे शरीर का धनी था,वह मेहनत पर भरोसा करने वालो मे से था,
अब उसका पहला दिन कुछ यूँ चालू हुआ,कॉलेज मे पास दिखाकर मान्या कॉलेज के अन्दर पहुंचा तो देखा की वहाँ सब घूम रहे हैं,और जेसे तेसे अपने समय को बर्बाद कर रहे है,लेकिन मान्या नया था,उसके कोई कॉलेज मे दोस्त नही थे,
मान्या पूछते हुए अपनी क्लास तक पहुँच गया,क्लास मे देखा तो 3 लोग बिल्कुल उसी की तरह नए नए प्रतीत हो रहे थे,मान्या ने जाकर उनसे बात की और वो कुछ पल मे दोस्त हो गये,मान्या का पहला दिन कॉलेज का अच्छा निकला,मान्या शहर मे अकेला रहता था,कुछ 1 हफ्ते बाद उसके तीनो दोस्त भी उसके साथ ही रहने लगे,मानो मान्या को सही दोस्त और सही वातावरण मिल गया,उसे अब घर की याद आनी कम हो चुकी थी,और वो अपनी जिन्दगी को अच्छी तरह से जी रहा था,अब वो दिन आखिर आ ही गया जब मान्या को अपनी नई जिन्दगी की तरफ जाने को मजबूर कर दिया,मान्या का दोस्त रवि लहू लुहान हुआ अपने मकान पर पहूंचा तो मान्या ने जल्दी से उसे हॉस्पिटल पहूंचाया ,अब कारण का किसी को भी नही पता था की रवि के साथ क्या घटना हुई,लेकिन मान्या को ये खबर मिली की उसका किसी के साथ झगड़ा हुआ है,मान्या ने अपने सभी अच्छे बुरे दोस्तो से ये बात सान्झी की तो ये समझ आया कि पार्किंग के विवाद मे रवि को किसी अनजान व्यक्ति ने रॉड से मारा,
अब ये बात सुन मान्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया,अब रवि हॉस्पिटल मे था और मान्या उस अनजान व्यक्ति की तलाश मे,
*आगे की कहानी* अगले दिन पोस्ट होगी,धन्यवाद शेयर करना न भूले 🤝🙏
Fb/ Mr. ATUL POONIA
INSTA/ REALITY_BEHIND_ME
NYC👌👌
जवाब देंहटाएंJååT Club
Nys
जवाब देंहटाएंBdia ekdm
जवाब देंहटाएंGjb bhai
जवाब देंहटाएंGjb h bhai
जवाब देंहटाएं